भाजपा प्रवक्ता का चुनावी माहौल गर्माने वाला बयान, कहा- राजद में दोनों भाइयों में लड़ाई, लालटेन में न तेल है और न प्रताप
पटना। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को चुनावी माहौल में गर्म करने वाला बयान दिया है। इस बयान में बाद कयास लगाया जा रहा है कि अब बिहार में बयानबाजी का दौर और तेज होने वाला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजद में दोनों भाइयों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच लड़ाई चल रही है। लालटेन में न तेल है और न प्रताप। बता दें पीएम मोदी के जन्मदिन के दूसरे दिन भाजपा नेताओं ने 70 जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम के काम गिनाए।
पटना के होटल चाणक्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि बिहार की जनता कह रही है कि चुनाव नीतीश कुमार वर्सेज नन है। एक तरफ नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार का विकास है, दूसरी तरफ विपक्ष जेल में है। लालू यादव के बेटे ने अपनी ही पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अपमान किया। उनकी तुलना एक लोटा पानी से की। इसी एक लोटा पानी से राजद का तर्पण होगा।
उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अब बिजली है। यहां लालटेन अब नहीं जलेगा। चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है रिकॉर्ड मत से एनडीए की सरकार बनेगी। चीन से लगती सीमा एलएसी पर देश के जवान शाहिद हुए और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जवानों का मनोबल तोड़ रहे हैं। कृषि बिल पर जिनको समस्या है उनके सवालों को सरकार दूर करेगी।
पात्रा ने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है। सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों पर फैसला कमेटी करेगी। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सवालों को दबाना चाहती है। सत्य छिपाने के लिए बिहार पुलिस को क्वारैंटाइन किया गया।