December 26, 2024

भाजपा ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला : कांग्रेस

भागलपुर। केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बड़ा हमला बोला है। श्री कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने नीतिगत फैसलों से देश की 27 करोड़ जनता को गरीबी से निकाला था, जबकि भाजपा के विफल नीतिगत फैसलों ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जनविरोधी फैसले देशवासियों पर कहर बन कर टूट रहा है, जिससे एक तरफ आम जनता त्राहिमाम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सरकार धन-बल और छल का प्रयोग कर सत्ता काबिज कायम रखने की ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में खुशहाली के साथ-साथ देश का विकास भी गायब हो रहा है। भाजपा की विनाशकारी नीतियों ने भारत के विकास को विनाश में परिवर्तित किया है। उन्होंने लगातार जीडीपी गिरने की बात करते हुए कहा कि भाजपा अपने नीतिगत फैसलों में परिवर्तन की बजाय जीडीपी गणना के मापदंड ही बदल रही है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो समाज के हर तबकों की फिक्र कर उन्हें समान रुप खुशहाल रखने की योजना बनाकर चलती थी। आज सुई से लेकर हवाई जहाज तक की योजना कांग्रेस काल की देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार उसे बेकार इसलिए बता रही है कि वह उसे बेचकर इसे उन पूंजीपतियों के हवाले कर सके, जो पूंजीपति भाजपा की सरकार बनाने में साम-दाम-दंड और भेद का प्रयोग करते आए हैं। उन्होंने देश के आम-आवाम से अपील किया कि भाजपा के मोहनी मंत्र और सम्मोहन शक्ति को समझकर देश व स्वहित में देश की प्रॉपर्टी को निजीकरण होने से बचाएं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed