February 5, 2025

भागलपुर : चार दिन में कोविड-19 संक्रमण के 272 नये केस, कम पड़ने लगे संसाधन

भागलपुर। अंग महाजनपद के हृदय स्थल भागलपुर जिले में चार दिनों में वैश्विक महामारी कोरोना के 272 नये मामले आ चुके हैं। इसके साथ जिले में महज 24 दिनों में ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 349 से बढ़कर 942 पर पहुंच चुका है। इस दौरान जिले के नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। बढ़ती मरीजों की भीड़ के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों के जांच-इलाज के लिए किये गये इंतजाम अब नाकाफी साबित होने लगे हैं। कोरोना वार्ड में 65 प्रतिशत तक बेड भर चुके हैं,तो कोरोना मरीजों के लिए बने आईसीयू के 90 प्रतिशत बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। जिस तरह से चार दिनों में कोरोना मरीजों की बाढ़ आई है, अगर यही रफ्तार रहा तो कोरोना पॉजिटिव मरीज बेड से लेकर जांच तक के लिए तरसेंगे।
350 बेड में से करीब 55 प्रतिशत बेड भरे
घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संचालित 350 बेड में से करीब 55 प्रतिशत बेड भर चुके हैं। अबतक इस सेंटर पर 585 कोरोना मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं। इनमें से 40 मरीज जेएलएनएमसीएच रेफर हो चुके हैं तो 386 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। इस तरह से यहां पर आज की तारीख में 159 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं। सेंटर के प्रभारी डॉ. अमित शर्मा कहते हैं कि यहां पर पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराया जा रहा है। इसके ठीक होने के बाद सेंटर पर कुल बेड की क्षमता करीब 650 तक पहुंच जायेगी।
मायागंज अस्पताल का कोरोना वार्ड 64 प्रतिशत फुल
रविवार की शाम तक जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध 100 में से 64 बेड पर कोरोना मरीज भर्ती थे। यहां सिर्फ 36 बेड की कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है। कोरोना वार्ड के आईसीयू में छह के छह बेड पर कोरोना मरीज भर्ती हैं तो गायनी आईसीयू में मौजूद 12 बेड में से 11 मरीज पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में अगर जेएलएनएमसीएच के सामान्य आईसीयू के दरवाजे कोरोना मरीजों के लिए नहीं खुले तो गंभीर कोरोना मरीजों की जान बचानी मुश्किल हो जायेगी।
इस बाबत जेएलएनएमसीएच कोरोना वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि मेडिसिन विभाग में 60 बेड कोरोना मरीजों के लिए मिल चुका है। साथ ही गायनी विभाग में भी 30 बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मिल चुका है। इसे तैयार कराया जा रहा है। दो दिनों बाद यहां पर 90 और बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि गंभीर कोरोना मरीजों के लिए सामान्य आईसीयू का खुलना बहुत जरूरी है, नहीं तो कईयों की जान बचानी भी मुश्किल हो जाएगी। वहीं भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर 450 बेड, अल्पसंख्यक कल्याण के तीनों हॉस्टल व जगदीशपुर स्थित टीटीसी सेंटर पर 450-450 बेड कोरोना मरीजों के तैयार किया जा रहा है। साथ ही पात्र कोरोना मरीजों से बांड भराकर उन्हें घर पर रहकर इलाज कराने की अनुमति दी जा रही है। ऐसे में अभी फिलहाल 15 दिन तक बेड की कमी नहीं होगी।

You may have missed