भागलपुर के लिए बड़ी सौगात : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मोबाइल लैब लबाइक एवं टेलीमेडिसिन का किया शुभारंभ
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/aaaa-5-1024x576.jpg)
भागलपुर। भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना काल में भागलपुर वासियों के बीच बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने आईसीएमआर अधिकृत पायलट प्रोजेक्ट के तहत भागलपुर में मोबाइल लैब लबाइक एवं टेलीमेडिसिन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और उनके साथ सदर अस्पताल भागलपुर से सिविल सर्जन डॉ. बीके सिंह, बक्सर वेलनेस सेंटर से सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र, एम्स पटना के निदेशक डॉ. पीके सिंह, ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे, भारत सरकार ई-हेल्थ के निदेशक सचिन मित्तल, एमओएस हेल्थ के आप्त सचिव कुलदीप नारायण भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में यह सहायक साबित होगा। कोरोना काल में यह काफी उपयोगी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एवं इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भागलपुर का तकनीकी सहयोग मिलेगा। मरीज को चिकित्सा पुर्जा का हार्ड कॉपी भी प्रिंट मिलेगा और जो मरीज अपने मोबाइल नंबर पर यह विवरण चाहते हैं, उन्हें व्हाट्सएप्प या ईमेल भी भेज दिया जाएगा। यह सभी कार्य रियल टाइम यानी कि बिना रुकावत त्वरित होगा। इसके साथ ही भागलपुर से डिजिटल ई-हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट का पायलट शुभारंभ हुआ है। इसके माध्यम से हेल्थ कार्ड तैयार किया जाएगा। जिसमें सभी चिकित्सीय विवरण उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम में अर्जित के अलावा तकनीकी दल के अमित भटनागर, स्वप्निल चिटनीस, नवाज आब्दी, दिनेश अग्रवाल, नितिन मुकेश, संजीव भगत, डॉ संदीप राज एवं दर्जनों टेक्निकल एक्सपर्ट मौजूद थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2024-10-27-at-09.29.32.jpeg)
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)