ब्याह कर ससुराल आई हर बेटी से परिवार की तरह मिले महिला जदयू: आरसीपी

महिला जदयू एवं जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के साथ आरसीपी सिंह की बैठक
पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने सोमवार को महिला जदयू एवं जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के साथ अलग-अलग बैठक की। इन बैठकों में प्रदेश महासचिव अनिल कुमार मौजूद रहे। वहीं महिला जदयू की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वास एवं शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सिंह उपस्थित रहे।
महिला जदयू की बैठक के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितने कार्य किए हैं, स्वतंत्र भारत के इतिहास में वैसा दूसरा कोई उदाहरण नहीं। महिला जदयू का यह दायित्व है कि अपने नेता द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सरोकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम सब यह संकल्प लें कि हर बेटी के जन्म पर एक पेड़ लगाएंगे और जब किसी गांव में कोई बेटी ब्याह जाए तो महिला जदयू की सदस्य उससे इस तरह मिलें कि उस बेटी को अपने ससुराल में भी मायके की तरह महसूस हो। वहीं, श्वेता विश्वास ने कहा कि महिला जदयू के द्वारा बिहार के हर बूथ पर शक्ति केन्द्र की स्थापना की जाएगी।
शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं। समाज पर जितना प्रभाव शिक्षक का पड़ता है, उतना किसी और का नहीं। शिक्षक प्रकोष्ठ के साथियों का यह दायित्व बनता है कि वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं, बल्कि समाज-सुधार के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनके प्रति भी लोगों को जागरुक करें। कन्हैया सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जिस परिवर्तन की अलख जगाई है, शिक्षक प्रकोष्ठ उसे फैलाने का काम करेगा।
ध्यातव्य है कि आरसीपी सिंह ने आज खत्री समाज के साथ भी बैठक की।

You may have missed