‘बोले बिहार-बदले सरकार’ के उद्घोष के साथ कांग्रेस करेगी सत्ता परिवर्तन का आह्वान
पटना। कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता परिवर्तन का उद्घोष करेगी। इसके लिए काफी मशक्कतों के बाद नारा गढ़ा गया है बोले बिहार-बदले सरकार। अपनी चुनावी गतिविधियों में पार्टी ने इस नारे का प्रयोग भी शुरू कर दिया है। एक सितंबर से शुरू हो रहे पार्टी के बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के लोगो में भी इसी नारे का प्रयोग किया गया है।
बता दें कांग्रेस पार्टी के चुनावी भाग्य को पुनर्जीवित करने के लिए राहुल गांधी बिहार में पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों को इसी रैली से संबोधित करेंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों से मीडिया को अवगत कराते हुए चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने कहा कि 1 से 21 सितंबर तक कांग्रेस पूरे राज्य में 100 वर्चुअल रैलियां करेगी।
बताते चलें कि चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। इस बीच सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।