PATNA : बोरिंग रोड स्थित होटल में फंदे से लटका मिला सब इंस्पेक्टर का बेटा, पिता बोले- मामला संदेहास्पद
पटना। राजधानी पटना के एक होटल में उक्त समय सनसनी फैल गई। जब बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बेटे की लाश संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की दोपहर लटकी हुई बरामद की गई। मामला पटना के ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड ललिता होटल के कुछ ही दूरी पर स्थित पाटलिपुत्रा गौतम का है। कमरे में पंखा में रस्सी से फांसी का फंदा बना हुआ था। उसी के सहारे 21 साल के अमन कुमार की लाश लटकी हुई मिली। इधर, पिता का कहना है कि मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है। इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीएमपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित गौरी प्रसाद सिंह का बेटा अमन कुमार दीपावली के दिन शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे पल्सर बाइक (बीआर01ईजी/2603) होटल पाटलिपुत्रा गौतम पहुंचा था। अपना पहचान पत्र दिखाकर उसने कमरा लिया। होटल की तरफ से उसे 103 नंबर कमरा दिया गया। रात तक सब कुछ ठीक था, लेकिन रविवार सुबह वो अपने कमरे से नहीं निकला। दोपहर 12 बजे के करीब सफाई स्टाफ कमरे की सफाई करने के लिए वहां गया और बाहर से अमन के कमरे का बेल बजाया। काफी आवाज भी लगाई। काफी देर बाद भी जब अंदर से अमन ने कोई रिस्पांस नहीं दिया तो फिर होटल के मैनेजर ने बुद्धा कॉलोनी थाना को सूचित किया। मामले की जानकारी मिलते ही थानेदार खुद टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने कमरे के गेट को तोड़ जब अंदर दाखिल हुए तो देखकर दंग रह गए। अमन की लाश फंदे से लटकी हुई थी। पुलिस ने कमरे की गहने तलाशी ली, पर अंदर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
कमरे से कुछ सामान और डॉक्यूमेंट के साथ ही पुलिस ने अमन का मोबाइल बरामद किया है। उसी मोबाइल से पुलिस ने उसके परिवार वालों को कॉल किया। फिर पिता गौरी प्रसाद सिंह और अमन का छोटा भाई व पड़ोस के कुछ लोग होटल में पहुंचे। पुलिस ने अमन के मोबाइल को अपने पास रख लिया है। अमन ने 24 घंटे के दौरान किस-किस से बात की? इसका कॉल डिटेल खंगाला जाएगा। अगर उसने सुसाइड किया तो इसके पीछे की वजह क्या है? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि बाइक को परिवार के जिम्मे सौंप दिया गया है।
पार्टी मनाने की बात कह कर निकला था अमन
बताया जाता है मृतक अमन का पूरा परिवार मूल रूप से वैशाली जिले के जंदाहा का रहने वाला है। उसके पहचान पत्र पर भी वहीं का पता था, लेकिन काफी समय से पूरा परिवार पटना के महेश नगर के रोड नंबर 3 में रह रहा है। पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग बीएमपी में हैं। पिता के अनुसार, शनिवार को घर से निकलते वक्त मां ने अमन को रोका था। दीपावली के दिन वो कहां जा रहा है? इस बारे में पूछने पर अमन अपने दोस्त के पास जाने और पार्टी मनाकर वापस आने की बात कहा था, लेकिन रात तक वह वापस नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद था। परिवार के लोग लगातार उसे तलाश रहे थे। पिता का दावा है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है। यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है। इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए।