बेलगाम ट्रक व टेंपो की भिडंÞत से टेंपो सवार एक यात्री की मौत,आधा दर्जन घायल
मौके पर पुलिस-पब्लिक के बीच रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी हुआ घायल
बिहटा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में रविवार की सुबह नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के अहियापुर स्थित मिथिलेश पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक द्वारा टेंपू में पीछे से जोरदार भिडंÞत कर टेंपो में सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी वहीं आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये। इस दौरान घटित घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों सड़क जाम कर हो-हंगामा किये। इसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को आक्रोशितों ने ईंट-पत्थर से हमला कर खदेड़ दिया। जहां एक पुलिस के एसआई मेराज आलम जख्मी हो गया। घटना के बाद बिहटा और नेउरा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर कर शांत कराते यातायात को शुचारु कराया। घटना में मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला निवासी स्व. राजकुमार नट का 30 वर्षीय इकलौता पुत्र अमरनाथ नट के रूप में की गयी वहीं घायल की पहचान शिवाला निवासी 21 वर्षीय चंद्रकांत नट, 55 वर्षीय रामजी नट, 30 वर्षीय देवकुमार नट तथा मिल्की निवासी सरयुग राय का 21 वर्षीय पुत्र चंद्रकांत के रूप में की गयी। घटित घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक शिवाला मोड़ से टेंपो पर सवार होकर थाना क्षेत्र के बेला निवासी अपने बहनोई सूरज नट के घर पर जा रहा था तभी बीच रास्ते में महमदपुर स्थित मिथिलेश पेट्रोल पंप के समीप बेलगाम ट्रक ने पीछे से टेंपो में जोरदार भिडंÞत किया। जिसके बाद टेंपो के पलटने से दबकर घटनास्थल पर एक यात्री की मौत हो गयी तथा लगभग आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटित घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी। इस संबंध में आगे बताया गया कि मृतक का शादी चार वर्ष पूर्व पटना के चितकोहरा निवासी रजिंदर नट की पुत्री राजकुमारी देवी के साथ हुयी थी और उसकी तीन मासूम बच्ची 03 वर्षीय रोशनी कुमारी, डेढ़ वर्षीय अंजली और एक 20 दिन की दुधमुंही बच्ची है। वहीं घटना के बाद विधवा मां कलावती देवी सहित सभी परिजन का रो -रो कर बुरा हाल है। मौके पर बिहटा पुलिस व जनप्रतिनिधि पहुंचकर पारिवारिक लाभ से 20 हजार रुपये और कबीर अंतेष्टी द्वारा 3 हजार रुपये की राशि का मृतक के परिपन को तत्काल मुआवजे के तौर पर प्रदान की गयी।