PATNA : बीसीएल के नाम पर ठगी करने वाले आयोजकों को युवा खेल फाउंडेशन भेजेगी नोटिस

बिहार क्रिकेट लीग आयोजित करने के लिए फाउंडेशन से है बीसीए का अनुबंध : कुंदन


पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा किसी तथाकथित गवर्निंग काउंसिल का गठन बताकर बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) कराये जाने की सूचना के बाद युवा खेल फाउंडेशन के अध्यक्ष कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को एक होटल में आयेजित प्रेस वार्ता में बताया कि पूर्व की गोपाल बोहरा की अध्यक्षता वाली कमेटी के साथ हमारी संस्था के द्वारा बीसीएल आयोजित करने के मामले में पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा एक सहमति पत्र निष्पादित किया गया था। जिसकी संपुष्टि पूर्व कमेटी आफ मैनेजमेंट की बैठक में की जा चुकी है। इस मामले की पूरी जानकारी नवनिर्वाचित कमेटी के सचिव सहित कमेटी के अन्य सदस्यों को भी दी जा चुकी है। सचिव संजय कुमार की सहमति के बाद संस्था ने इस आयोजन पर काम करना प्रारंभ किया और अब तक लगभग 50 लाख रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं।
उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा पिछले साल 22 जून को दो लाख और 24 जून को 3 लाख रुपया कुल पांच लाख रुपया बीसीए के खाते में स्थानातरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन बीते मई माह में ही आयोजित किया जाना था, मगर कोरोना के कारण संभव नहीं हो सका। हमलोग बीसीसीआई के द्वारा घरेलू क्रिकेट का कलेंडर जारी करने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद बीसीएल की तिथि की घोषणा की जाएगी।
वहीं फाउंडेशन के सचिव अरुण सिंह ने कहा कि जिस तरह से कुछ लोगों के द्वारा पिछले दिनों बीसीएल कराने की घोषणा की गई है, वो पूर्ण रूप से गलत है। इन आयोजकों और इनको संरक्षण देने वालों को इस बाबत लीगल नोटिस देंगे और घोषित कार्यक्रम को अगर नोटिस मिलने के बाद स्थगित नहीं किया जाएगा तो हम न्यायालय की शरण मे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक बीसीएल के आयोजन का मामला है तो उसे युवा खेल फाउंडेशन के द्वारा ही आयेजित किया जाएगा। इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद थे।

You may have missed