February 7, 2025

बीडीओ ने फतुहा प्रखंड को कोरोना मुक्त घोषित कर किया पौधारोपण

फतुहा। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने फतुहा प्रखंड को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। उनके अनुसार प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नही फैला है तथा कोई भी मरीज अब तक कोरोना संक्रमित नही पाया गया है। आए हुए सभी प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर से क्वारंटाइन अवधि पूरी कर घर चले गए हैं। सभी क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय हाईस्कूल में 15 जून तक किसी प्रवासी के आने पर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रखंड कोरोना मुक्त होने पर फतुहा पहुंची पटना सिटी के दंडाधिकारी चांदनी कुमारी के साथ उन्होने प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया तथा प्रखंड वासियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

You may have missed