November 21, 2024

बिहार से जाने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल, यात्रियों की सीसीटीवी से निगरानी

file photo

पटना। होली की उमंग समाप्त होने के साथ ही बिहार से दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में रोजी-रोटी के लिए कमाने वाले लोगों भारी भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है। बिहार से जाने वाली लगभग ट्रेनें हाउसफुल चल रही है। पटना जंक्शन समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है। वहीं भीड़ को देखते हुए स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दर्जनों होली स्पेशल ट्रेनें चला रही है, बावजूद इसके भीड़ घटने का नाम नहीं ले रहा है।
पटना जंक्शन से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, एवं जनसाधारण एक्सप्रेस जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं पाटलिपुत्र जंक्शन से होकर गुजरने वाली लखनऊ इंटरसिटी, गुवाहाटी राजधानी, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों में भी भीड़ का आलम यही है। रिजर्वेशन वाले यात्रियों को कतारों में खड़ा कर बोगियों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। जनरल बोगियों में सवार होने वाले यात्रियों की सीसीटीवी कैमर से खास निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम को पल-पल की सूचना भेजी जा रही है।
पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर्स खोले गए हैं। यात्रियों से सुपरफास्ट के नाम पर अधिक वसूली न हो, इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed