November 22, 2024

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी ‘आप’, बनाई रणनीति

पटना। बिहार में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील सिंह ने कमान संभालते ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी आप ने शुरू कर दी है। शुक्रवार-शनिवार को राजधानी पटना के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बिहार के सभी जिलों के कार्यकारणी सदस्य शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है, जो साथी चुनाव लड़ना चाहते हैं, वैसे साथियों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं जो साथी संगठन में रहकर पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं, वैसे साथियों को विधानसभा स्तर पर पर्यवेक्षक बना कर भेजा जाएगा।


उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर दिल्ली के शिक्षा-स्वास्थ-उद्योग- विकास के मॉडल के बारे में बिहार की जनता को बताएंगे। अब बिहार में भी सकारात्मक राजनीति होगी, जात-धर्म जैसे भावनात्मक मुद्दों से उपर उठकर दिल्ली सरकार मॉडल के आधार पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। श्री सिंह ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार समस्याओं के मकड़जाल में फंसी हुई है। यहां की जनता त्राहिमाम कर रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लूट, हत्या, बलात्कार की जघन्य वरदातें हो रही है। वहीं राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पूरी तरह फेल है। अधिकांश सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। सूबे के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में शौचालय नदारद है और बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। सरकारी अस्पतालों की हालत चिंताजनक है।
प्रेस वार्ता में राकेश यादव, मनोज कुमार, मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश एवं सह मीडिया प्रभारी मृणाल राज मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed