बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का हड़ताल जारी, प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर फुलवारीशरीफ प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड में पदस्थापित सभी इकाइयों के नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं गुरूवार को प्रखंड और बीआसी परिसर में उपस्थित होकर धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी एकजुटता दर्शाया। इस क्रम में बिहार सरकार के भेदभावपूर्ण नीति और दमनकारी नीतियों के प्रति रोष जताते हुए जमकर नारेबाजी की। समन्वय समिति सह बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि इस प्रखंड के सभी शिक्षक हड़ताल को लेकर बगैर किसी संशय या दबाव के गोलबंद होकर अपनी मांग पूर्ण होने तक एकजुट रहेंगे। उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिले व नियमित शिक्षकों को मिल रहे वेतनमान के साथ-साथ उनकी ही सेवा शर्तों से उन्हें आच्छादित किया जाये। इस दौरान सात सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। मौके पर भारी संख्या में शिक्षक एंव शिक्षिकाएं मौजूद थे।
