November 7, 2024

बिहार में मिले 122 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 1641, 10वें मरीज की मौत

पटना। बिहार में बुधवार को अभी तक कोरोना के 122 नए मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1641 हो गई है। जबकि 10वें कोरोना मरीज की मौत हो गई है तो वहीं पांच मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर चले गए हैं। इस तरह अब स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 571 हो गई है।
बुधवार को अहले सुबह कोरोना की आई पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ 54 पॉजिटिव मरीज मिले, उसके बाद फिर आई दूसरी जांच रिपोर्ट में छह और पॉजिटिव मामले मिले। शाम में आई तीसरी रिपोर्ट में 36 नए मरीज मिले। इसके बाद पूर्वी चंपारण में भी 26 नए मरीज मिले हैं। शाम तक सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 26 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद भागलपुर व खगड़िया में 14-14 मरीज मिले। वहीं, खगड़िया की रहने वाली एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई है। इस तरह बिहार में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण में 26, पटना से 8, भागलपुर से 14, नालंदा से 8, बांका से 11, खगड़यिा से 14, मधुबनी से 6, सुपौल से 4, दरभंगा से 6, कटिहार से 01, गोपालगंज 01, भोजपुर से 6, सिवान से 9 और नवादा से 7 संक्रमित हैं। वहीं पटना से मिले सभी आठ मरीज बाढ़ के रहने वाले हैं। बता दें कि अबतक राज्य में 51 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है, जिसमें 1641 कोरोना मरीज मिले हैं, 571 मरीज ठीक हो चुके हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed