बिहार में पुलिस के सामने शराब तस्करों ने ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के हुर्राही गांव में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हुर्राही गांव में शराब तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडे से दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों की पहचान हुर्राही के ही ब्रह्मदेव सिंह, मुकेश कुमार मंडल, राजीव कुमार मंडल, नवीन कुमार मंडल, प्रदीप सिंह, कुंदन कुमार के रुप में हुई है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। वहीं पुलिस हुर्राही चौक पर कैम्प कर रही है। बताया जाता है कि गांव में लगातार कई माह से शराब तस्करी की शिकायत पुलिस से की जा रही थी। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को हुर्राही चौक से तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे थे। इसका पीछा करके ग्रामीणों ने कान्हरपट्टी के पास खरंजा वाले रास्ते में तस्करों को पकड़ लिया। मगर, शराब तस्कर काफी संख्या में थे और तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मौके से एक बोरी शराब भी ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस के हवाले कर दी। उसके बाद जब ग्रामीण और पुलिस शराब लेकर हुर्राही चौक पर पहुंचे तो वहां पहले से दर्जनों की संख्या में मौजूद तस्करों ने पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रामीणों पर लाठी और बांस से हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, थाना के एसआई धनंजय सिंह ने बीच बचाव कर तत्काल हंगामा शांत करा दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने तनाव बढ़ते देख एसडीपीओ और एसपी को सूचना दी। उसके बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि हुर्राही चौक पर एक गुमटी का विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना की जांचकर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।