September 21, 2024

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2681, 43 नए केस, पटना में 8 मिले

पटना। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। बिहार में सोमवार को अब तक 112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अभी बिहार में 43 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले आज 69 केस सामने आए थे। इस तरह बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2681 हो गई है।

स्वासथ्य विभाग ने दूसरा अपडेट में जानकारी दी है कि अभी बिहार में 43 कोरोना के नए केस मिले हैं। जिसमें पटना में 8 केस मिले हैं। विक्रम में 4, लोदीपुर, समनपुरा, मोकामा और दुल्हिन बाजार में 1-1 केस सामने आए हैं। विक्रम में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव में एक महिला हैं।

जबकि आज के पहले अपडेट में 69 नए मरीज बिहार में पाए गए। दरभंगा से 13, सहरसा से 11, कटिहार से 09, बेगूसराय से 09, अररिया से 06, मधुबनी से 03, गोपालगंज से 03, खगड़िया से 03, मुंगेर से 02, औरंगाबाद से 02, छपरा से 02, सासाराम से 01, मधेपुरा से 01, लखीसराय से 01, समस्तीपुर से 01, शेखपुरा से 01, आरा के गड़हनी से 01 मामला सामने आया था, जिसके बाद कोरोना मरीजों को आंकड़ा 2643 हो गया। वहीं अब तक 702 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर चले गए हैं। वहीं 13 मरीजों की मौत बिहार में कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed