November 21, 2024

बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का बढ़ रहा कारवां, पंडारक के एक ही परिवार के 8 संदिग्ध भर्ती, मची खलबली

पटना। बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का कारवां दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों में खलबली चल गई है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस के 10 नए संदिग्ध मरीजों के बुधवार को पीएमसीएच में भर्ती होने से हड़कंप मच गया। इनमें आठ एक ही परिवार के बताये जाते हैं। ये सब पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित पंडारक के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार सउदी अरब से आए एक रिलेटिव की वजह से सबों को संक्रमण हुआ है। सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उधर, नालंदा में भी विदेशों से आए लोगों की मेडिकल जांच करायी गयी है। विदेशों में चीन, नेपाल व मलेशिया से बुधवार को नालंदा कई लोग पहुंचे हैं। सबों की जांच करायी जा रही है।
बताया जाता है कि पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित पंडारक थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के आठ लोगों को बुधवार की शाम संदिग्ध कोरोना संक्रमित होने की वजह पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इस परिवार में एक व्यक्ति सउदी अरब से आया था। उसी से संक्रमण फैलने की चर्चा है। कोरोना वायरस के संदेह के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में उन सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा दो अन्य संदिग्ध लोगों को भी पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
एम्स पटना में कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज पहुँचे
वहीं कोरोना के संदिग्ध मरीज दो और मरीज पटना एम्स पहुंचे। जिसे एम्स के आईसोलेशन वार्ड में पूरे एहतियात के साथ रखा गया है। दोनों संदिग्ध मरीज को बुखार व सांस लेने संबंधित शिकायत है। दो संदिग्धों में एक 14 वर्ष का किशोर बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि एम्स के चिकित्साधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने करते हुये बताया कि दो और संदिग्ध मरीज पटना एम्स आया है। जिसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसमें एक गर्दनीबाग और दूसरा दीघा पटना के रहने वाले हैं। दोनों का जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पायेगा कि इन्हें कोरोना है या नहीं। वहीं मेडीसिन विभाग के असिस्टेंड प्रोफेसर डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि पटना एम्स पहले दो संदिग्ध जो मरीज आये थे, उनका रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
नालंदा में चीन, नेपाल और मलेशिया से आए तीन संदिग्ध
उधर, 24 घंटे के अंदर चीन, नेपाल और मलेशिया से तीन लोग नालंदा के बिहारशरीफ आए। चीन से आए इंजीनियर पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें ऐहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। सदर अस्पताल के डॉक्टर उन पर निगाह रखे हैं। नौ मार्च को नेपाल से नूरसराय आए एक व्यक्ति को आज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित है। उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। इसके ठीक बाद मलेशिया से लौटा व्यक्ति सदर अस्पताल आया। उसे हल्के बुखार की शिकायत है, परन्तु वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने को तैयार नहीं है। वह घर पर ही आइसोलेट रहना चाहता है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि दूसरे देश से आये तीनों लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना आरएमआरआई में भेजा जाएगा। ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का जिम्मा विम्स पावापुरी के एक डॉक्टर को दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed