बिहार में केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को घर-घर में पहुंचाएंगे आप कार्यकर्ता

पटना। रविवार को आम आदमी पार्टी, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र, मुसल्लहपुर हाट, पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति “राजा” ने बताया कि दिल्ली में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद पटना की जनता में काफी उत्साह है। आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग में पार्टी से जुड़े हैं। ज्योति ने बताया कि आज पार्टी की ओर से ‘राष्ट्र निर्माण अभियान’ की शुरूआत पूरे बिहार में की जा रही है, जो 23 मार्च तक चलेगी। पटना की जनता को राष्ट्र निर्माण के इस अभियान से जोड़ने के लिए आप के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के हर घर में जाएंगे। उन्हें, 9871010101 नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि दिल्ली की जनता ने देश की जनता को सकारात्मक संदेश दिया है कि जातिवाद की और क्षेत्रवाद की राजनीति चलती आई है, उसकी जगह पर काम की राजनीति से भी चुनाव जीता जा सकता है। बबलू ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को बिहार के कार्यकर्ता घर-घर में पहुंचाएगी। दिल्ली सरकार के जनहित के कामों को बताएगी। साथ ही लोगों से काम की राजनीति से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदि मेहता ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही सैदपुर नहर को पाटकर सड़क बनाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही।
मौके पर महिला शक्ति की उपाध्यक्ष शबाना खान, आएसा हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता गुल्फिशां यूसुफ, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार, अली उर्फ सज्जू, शारिक खान, अरुण कुमार, रंजीत सिंह, अमित कुमार, प्रहलाद कुमार, जितेंद्र कुमार, मो. परवेज, हैदर अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed