November 21, 2024

बिहार में आधारभूत संरचना का हुआ अभूतपूर्व विस्तार, कार्यकर्ता जत्थों को दिखाया हरी झंडी

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुर्जी, राजा बाजार, चिटकोहरा, अली नगर, पुनाईचक समेत अनेक स्थानों से गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने वाले कार्यकर्ता जत्थों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। श्री प्रसाद ने जत्थों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार ने जो पंद्रह वर्षों में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है, जो विकास का परचम लहराया है उस पर बिहार के बारह करोड़ लोगों को गर्व है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। बिजली सड़क पेयजल के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, शराबबंदी एवं इंद्रधनुषी क्रांति ने बिहार को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी बूथ कार्यकर्ताओं का है। जिसे वो अमली जामा पहना रहे हैं। इस दौरान सैयद सबीऊद्दिन अहमद, राजेंद्र यादव, नागेन्द्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, दिनेश चंद्रवंशी, शोभा देवी, सरोज देवी, संजू कुमारी, राज सिन्हा, संजीत कुमार, डॉ. सुनिता बिंद, मनोज गुप्ता, कुलवंत सिंह सलुजा, दशरथ पासवान, कंचनमाला चौधरी आदि नेता शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed