February 24, 2025

बिहार में अब चमकी बुखार के दस्तक से मचा हड़कंप, सीएम बोले- निपटने को पूरी तैयारी रखें

पटना। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संखया 10 तक जा पहुंची है। लगातार संदिग्ध बढ़ रहे हैं। इस बीच बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू के मामले भी लगातार मिल रहे हैं। ऐसी गंभीर स्थिति के बीच अब हर साल की तरह इस साल भी गर्मी आने के साथ मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एईएस) की दस्तक से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। सरकारी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। वहीं एईएस को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को समीक्षा बैठक कर पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी से एईएस से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। अभियान चलाकर लोगों को एएईएस के बारे में जागरूक किया जाए। बता दें पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से कई बच्चों की मौत हो गई थी, जिससे नीतीश सरकार पर विपक्ष आक्रामक हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से लगातार इस्तीफा की मांग विपक्ष की ओर से उठ रही थी और धरना-प्रदर्शन का दौर भी जारी था। नीतीश सरकार अब उन गलतियों से सबक लेते हुए समय पूर्व एईएस से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है।
एईएस प्रभावित क्षेत्रों में किए जाएं सुरक्षात्मक उपाय
मुख्यमंत्री ने कहा कि एईएस से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। वहां संपूर्ण स्वच्छता पर ध्यान ज्यादा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सौ बेड वाली शिशु गहन चिकित्सा इकाई को जल्द से जल्द तैयार कराया जाए, ताकि ससमय वहां गहन चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके। सीएम नीतीश ने इस दौरान कोरोना की वजह से उत्पन्न स्थिति के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के बारे में फिर दोहराया कि इस पर पूरा ध्यान दिया जाए कि जहां भी पक्षियों की अप्राकृतिक मौत हो रही है, वहां डॉक्टर उपलब्ध रहें। इसके प्रभाव को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। लोगों को यह बताना जरूरी है कि ऐसी स्थिति में क्या करना है। स्वास्थ्य विभाग भी इस पर नजर रखे।

You may have missed