February 6, 2025

बिहार में अपराध रोकने के लिए यात्रा क्यों नहीं निकालते सुशासन बाबू? : युवा कांग्रेस

पटना। पिछले दिनों बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की हाजीपुर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग में युवा कांगा्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि राकेश यादव कांग्रेस परिवार के अभिन्न अंग थे, इनके निमर्म हत्या से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि आये दिन अखबार में हत्या, बलात्कार, लूट की खबरों से भरी रहती है, लेकिन मुख्यमंत्री सूबे में जल जीवन हरियाली यात्रा निकालने में व्यस्त हैं, पर अपराध रोकने के लिए यात्रा क्यों नहीं निकालते?
उन्होंनें कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार के इशारे पर सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है और दूसरी तरफ प्रशासन बढ़ते अपराध, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। पूरे राज्य में भय और अराजकता का माहौल है। राकेश यादव की हत्या के 11 दिन बाद भी पुलिस अब तक कोई कारवाई नहीं कर पायी है, जो सरकार की विफलता प्रमाण है।
वहीं धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के कॉडिनेटर राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि हम जंगलराज की बातें सुना करते थे, आज हम अपनी आखों से बिहार में जंगलराज देख रहे हैं। आज बिहार में जिस तरह से राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या की जा रही है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राकेश यादव मामले में अगर राज्य सरकार जल्दी से उचित कारवाई नहीं करेगी तो हम सड़क पर उतर कर तीव्र आंदोलन करेंगे। साथ ही युवा कांग्रेस ने ज्ञापन देकर राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक से चार मांगे की है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, कुमार रोहित, निशांत सिंह, अफराज साहिल, शारीकुज्जमा फारूकी, नकीब एकता, अफराज साहिल, बिट्टू यादव, श्रीकृष्ण हरि, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, एनएसयूआई के अध्यक्ष चुन्नू सिंह, मृणाल अनामेय, शशि रंजन, नीरज यादव, उदय शंकर पटेल, सुधा मिश्रा, जयंती झा के अलावे काफी संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You may have missed