बिहार में अपराधियों का कहर जारी: वैशाली और पूर्वी चंपारण में 23.50 लाख रुपये की लूट

हाजीपुर/रक्सौल। बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला वैशाली और पूर्वी चंपारण जिले का है। वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों दो लूट की घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। अपराधियों ने दोनों जिलों में कुल करीब साढ़े 23 लाख रुपये लूट कर बिहार पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। वैशाली में एक कुरियर कंपनी के कार्यालय से 13 लाख और पेट्रोल पंप से करीब ढ़ाई लाख रुपये बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिये। जबकि पूर्वी चंपारण के रक्सौल में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट लिये।
मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजनपीर चौक के पास करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइक सवार अपराधियों ने एक नामी कूरियर कंपनी के कार्यालय में सोमवार को दिन में धावा बोल दिया। कार्यालय में घुसते ही अपराधियों ने मौजूद सभी कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने कूरियर कंपनी के कार्यालय से 13 लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राघव दयाल मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर हाजीपुर के ही औद्योगिक थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे और टीवी को गोली मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। जिले में दो लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस लुटेरों का टोह लेने की प्रयास में जुटी हुई है। उधर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित रामगढ़वा स्टेट बैंक के पास बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने आठ लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार होने में कामयाब रहे।
