बिहार बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया: राजद

पटना। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा बिहार विधानसभा में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि बजट में कुछ नया था हीं नहीं जिस पर प्रतिक्रिया दिया जाये। इसमें सारी पुरानी बातों को हीं दुहराया गया है।
राजद नेता ने कहा कि मोदी जी का बजट भाषण में केवल सियासत की कथा-पुराण की कपोल कल्पित चर्चा के सिवा कुछ भी नहीं था। बिहार की सबसे ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार की क्या योजना होगी, इस पर कुछ नहीं कहा गया। शिक्षा, स्वास्थ्य को कैसे सुधारा जाये, कृषि को लाभकारी बनाने के लिए सरकार क्या करने जा रही है, राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था कैसे ठीक हो, इन सब पर सरकार की रणनीति क्या है, बजट भाषण में कुछ नहीं कहा गया। केवल फर्जी आंकड़ों के आधार पर बिहारवासियों को गुमराह किया गया है। पिछले बजट में आवंटित राशि को खर्च करने मे विफल रहे उप मुख्यमंत्री केवल राजनीतिक भाषण देकर बजट भाषण की औपचारिकता की रस्म अदायगी किया है।

You may have missed