बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा : पूर्व मध्य रेल ने चलायी 22 स्पेशल ट्रेन, प्रमुख स्टेशनों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी रहे मुस्तैद

हाजीपुर। बीते 12 जनवरी को पूरे बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 550 केन्द्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षर्थियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 11 जनवरी को 05 परीक्षा स्पेशल ट्रेन एवं 12 जनवरी को 17 परीक्षा स्पेशल सहित कुल 22 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। वहीं बिहार के प्रमुख स्टेशनों पटना से गया, सहरसा, कटिहार, बरौनी, भागलपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तथा समस्तीपुर से पाटलीपुत्र, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर, सासाराम से आरा के रास्ते पटना एवं सासाराम से गया के रास्ते पटना आदि के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इन ट्रेनों के परिचालन के संबंधित जानकारी पूर्व मध्य रेल द्वारा स्टेशनों पर उद्घोषणा के अलावे प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों द्वारा भी दी गयी। ताकि अभ्यर्थियों को ट्रेन पकड़ने में दिक्कत न हो। इसके अलावा अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गये। इस दौरान स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों तैनाती की गयी थी। साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा इसकी निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही थी।
पूर्व मध्य रेल द्वारा उठाये गये उपरोक्त कदमों का ही परिणाम रहा कि भारी संख्या में अभ्यर्थी होने के बावजूद उन्हें सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराया गया, जिससे उन्हें परीक्षा केन्द्र तक आने एवं परीक्षा के उपरांत अपने गंतव्य तक वापस जाने में काफी सहुलियत हुई।

You may have missed