बिहार चुनाव: नंदकिशोर, रीतलाल, लव सिन्हा समेत 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/patna-seet.jpg)
पटना। प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गई है। मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 17 जिले की 94 विधानसभा सीट पर 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में राजद के 52, भाजपा 46, बसपा 33, सीपीआई 4 सीपीआईएम 4, कांग्रेस के 24, एनसीपी 29, जदयू 43, लोजपा 52, रालोसपा के 36 और निर्दलीय 513 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं पटना जिला की बात करें तो यहां 9 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। यहां के 5 सीट पर पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं। इन 9 सीटों पर 32 लाख मतदाता 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में कई प्रमुख दिग्गज मैदान में हैं, जिनमें बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव, सिटिंग विधायक नितिन नवीन, पुष्यम प्रिया चौधरी, लव सिन्हा और दबंग छवि के विधान पार्षद रीतलाल यादव प्रमुख हैं। इनके किस्मत का फैसला होना है।
पटना जिला के बचे जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा, बांकीपुर, दानापुर, मनेर, फुलवारी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सबसे अधिक मतदाता दीघा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख से अधिक हैं। जिसमें 140 ट्रांसजेंडर मतदान का प्रयोग करेंगे। द्वितीय चरण के लिए कुल 4830 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)