बिहार चुनाव: तीसरे चरण में 361 प्रत्याशी करोड़पति और 31 फीसदी दागी उम्मीदवार मैदान में
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/10/adr.jpg)
पटना। शनिवार को बिहार में तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान होना है। बिहार में दो चरणों के मतदान के बाद सबकी निगाहें इस चरण के वोटिंग पर टिकी हैं। तीसरे चरण के 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिस पर कुल 1,195 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें 30 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और 31 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
24 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं दर्ज
एडीआर के रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 1,195 उम्मीदवारों में से 31 फासदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 282 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बता दें कि राजद ने दूसरे चरण में 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 32 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 22 करीब (50 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. वहीं राजद के बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं। भाजपा ने दूसरे चरण में 34 में से 26 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और 22 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू से चुनाव लड़ रहे 37 उम्मीदवारों में से 21 दागी हैं। कांग्रेस के 25 उम्मीदवारों में से 19 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। लोजपा के 42 में से 18 उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलें दर्ज हैं।
361 उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में 361 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें भाजपा के सर्वाधिक 34 में 31 (91 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि कांग्रेस के 25 में 17 ( 68 फीसदी), राजद के 44 में 35 (80 फीसदी), जदयू के 37 में 30 (81 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)