December 24, 2024

बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार नजर आए नीतीश कुमार, जनता-जनार्दन को किया नमन

पटना। मंगलवार देर रात बिहार चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते नजर आए। सचिवालय स्थित लोक संवाद में उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने देश के पहले शिक्षा मंत्री को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उधर, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। हालांकि वे सीएम से मिलने क्यों गए, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी।
इस बीच बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं आपके के लिए प्रार्थना करता हूं कि बिहार के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां हैं, उन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे।
वहीं चुनाव परिणाम आने के करीब 20 घंटे बाद नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए जनता-जर्नादन को नमन किया है। सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा, जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed