February 7, 2025

बिहार चुनाव : कांग्रेस का प्रेस कांफ्रेंस चर्चा में, नीतीश सरकार की नाकामी बताने के लिए सबको छोड़ा पीछे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 3 नवंबर मंगलवार को होना है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है। इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस कमान संभाले नजर आ रही है। जहां एक ओर महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव एक दिन में एक दर्जन से ज्यादा चुनावी सभा कर अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू यादव का रिकार्ड तोड़ डाले हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडीए नेताओं के हमले का जवाब देने के लिए राजधानी पटना में कमान संभाल रखे हैं। पहले चरण के चुनाव से पूर्व ही कांग्रेस प्रतिदिन बिहार की एनडीए सरकार की 15 सालों की नाकामियों को गिनाकर नीतीश सरकार को घेर रही है। जबकि एनडीए की ओर से मंत्री नीरज कुमार कुछ दिन पूर्व से कमान संभाले दिख रहे हैं और महागठबंधन के मुख्य दल राजद पर हमला बोल रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस ने तो ऐसा प्रेस कांफे्रंस किया, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। कांग्रेस ने नीतीश सरकार को स्वच्छता पर घेरने के लिए पटना के जीपीओ के पास पुराने निगम कार्यालय परिसर में लगे कूडेÞ के ढेर के बीच प्रेस वार्ता किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के सभी शहर कूड़े़ के ढेर बन गये हैं। यहां की हवा प्रदूषित है और न ही पीने लायक पानी ही है। केन्द्र सरकार की इस साल की स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दस लाख की आबादी वाले देश के 47 शहरों में पटना सबसे गंदा है। एक से दस लाख तक की आबादी वाले देश के 382 शहरों में बिहार के शहरों का नाम 74वें पायदान से शुरू होता है। पवित्र नगरी गया सबसे अंतिम यानी 382वें स्थान पर है। भागलपुर 379वें और बिहारशरीफ 374वें स्थान पर है।
आश्चर्यजनक बात है कि महावीर कैंसर संस्थान ने यूके के यूनिवर्सिटी आॅफ मैनस्टर की मदद से जांच कराई तो पता चला कि पटना सहित 11 शहरों के पानी में कैंसर जैसी भयानक बीमारी पैदा करने वाली यूरेनियम बहुत अधिक मात्रा में है। बिहार की जनता की सेहत से खिलवाड़ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नायक का मुखौटा पहने घूम रहे हैं। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जुमलेबाज और धोखेबाज की जोड़ी ने बिहार के लोगों का जीवन नर्क बना दिया है।

You may have missed