February 24, 2025

बिहार : कोरोना महामारी से निजात दिलाने को भगवान की शरण में पहुंच रहे लोग

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के कल्याणपुर में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ऐक्टिव है। वहीं ग्रामीण ईश्वर के शरण में जाकर आराधना व अर्चना के माध्यम से इस महामारी संकट से निबटने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर जिले के भोरे प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर, जिउतछापर, शिवाला टोला स्थित भगवान शिव के मंदिर में पंडित नारद तिवारी के नेतृत्व में शिव सहस्त्रनाम पाठ के साथ 1008 बिल्व पत्रों द्वारा महादेव का अभिषेक किया गया। साथ ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित गौरी गणपत्यादी देवी-देवताओं से आराधना की गई कि वे समस्त गांव-समाज व देश को इस महामारी संकट से निजात दिलाएं।
ऐसा माना जाता है कि संसार में जब किसी व्यक्ति पर औषधि का प्रभाव निस्तेज हो जाता है तो अंतत: भगवान की शरण में जाना ही एकमात्र विकल्प होता है। समरूपत: कोरोना जैसी भयंकर महामारी का अभी तक कोई सफल इलाज नहीं बन पाया है। ऐसी स्थिति में ईश्वर के शरण में रहना ही एक मात्र सहारा होता है। इसी परंपरा का निर्वह्न करते हुए जगह-जगह विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा देवी दुर्गा व भगवान शिव के साथ-साथ रुद्रावतार मारुति नंदन हनुमान जी की आराधना भी जगह-जगह की जा रही है तथा सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना की जा रही है कि वह भारत वर्ष पर आए इस घोर विपत्ति का हरण करें तथा अपने भारतवर्ष के संपूर्ण संतानों की सुरक्षा करें।

You may have missed