December 22, 2024

बिहार के 7 मजदूरों की हिमाचल में सड़क हादसे में मौत, पीएम ने जताया शोक

हिमाचल/पटना। बिहार के 7 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हिमाचल के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर पिकअप वैन नदी में पलट जाने के कारण वाहन पर सवार 7 मजदूरों की जान चली गई। जबकि, हादसे में कई घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के सभी मजदूर रविवार की रात ही हिमाचल पहुंचे थे, मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए यहां बुलाया था। इन मजदूरों को चक्कर नामक स्थान पर उतरना था, लेकिन सभी गलती से मंडी बस स्टैंड पहुंच गए।
पीएम मोदी ने जताया शोक
दुर्घटना को लेकर पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed