January 10, 2025

बिहार के दोबारा स्वास्थ्य मंत्री बने मंगल पांडे ने संभाला पदभार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है। इसमें पहले मुख्यमंत्री नीतीश समेत 15 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ था, लेकिन शिक्षा मंत्री व जदयू नेता मेवालाल चौधरी को इस्तीफा दे देने के बाद अब नीतीश मंत्रिमंडल में फिलहाल 14 मंत्री रह गय है। शिक्षा मंत्री का प्रभार भवन निर्माण मंत्री व नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी को सौंपा गया है। वहीं नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा दोबारा भाजपा नेता मंगल पांडेय को मिला है। इस बीच गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग में जाकर पदभार ग्रहण किया। बता दें मंगल पांडेय को स्वास्थ्य के अलावा पथ निर्माण विभाग भी सौंपा गया है। उन्होंने बीते बुधवार को पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी। पदभार संभालने के बाद मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अस्पतालों की साफ सफाई की व्यवस्था प्राथमिकता में शामिल होगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed