बाढ़ : सब इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला मुख्य शूटर समेत 2 गिरफ्तार, शहर छोड़ने की थी तैयारी में
बाढ़। पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला मुख्य शूटर पिंटू कुमार को उसके एक सहयोगी के साथ घटना के महज 24 घंटे के भीतर पटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में पिंटू कुमार साइकिल स्टैंड को संचालित करता है। शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्व के लोग ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले से हाथापाई कर रहे थे। पुलिस वालों के चिल्लाने पर जब जीआरपी के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार उनके ओर दौड़े तो अपराधियों ने अपने नजदीक आता देख विपिन कुमार पर गोली चला दी। इसके बाद बाढ़ पुलिस और बाढ़ रेल थाना ने अपराधियों को पकड़ने के लिए संयुक्त छापेमारी शुरू की। कईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पुलिस की दबिश को देखते हुए आरोपी पिंटू कुमार शहर छोड़ने की तैयारी कर ही रहा था कि इसी बीच पुलिस ने पिंटू को उसके एक सहयोगी के साथ स्थानीय गुलाबबाग से धर दबोचा। बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच कारतूस, जबकि उसके घर से पिस्टल का एक मैगजीन बरामद हुई है। घटना में प्रयोग की गई हथियार की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे भी बरामद कर ली जाएगी। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला
बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्व के लोग ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले से हाथापाई कर रहे थे। जब जीआरपी के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार उनके ओर दौड़े तो अपराधियों ने अपने नजदीक आता देख विपिन कुमार पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह गिर पड़े और अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उसके बाद बाढ़ पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।