February 24, 2025

बाढ़ में किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर एसडीएम का छापा

बाढ़। बाढ़ स्टेशन बाजार में किराना के थोक व्यापारी रमेश साहू के दुकान पर बाढ़ एसडीएम ने शिकायत मिलने पर छापामारी किया।

एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि यहां के बारे उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि उंचे दामों पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। शिकायत के आलोक में उक्त थोक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अगर दुबारा शिकायत मिलेगी तो दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पटना आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जारी अनाजों का रेट लिस्ट चस्पा किया गया है। उक्त रेट चार्ट बीते 24 मार्च से लागू है।

You may have missed