बाढ़ : दो दिनों से लापता युवक की लाश बरामद, विरोध में एनएच जाम
बाढ़। पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से बीते दो दिन से लापता 18 साल के युवक की हत्या अपराधियों ने कर दी और उसकी लाश को ठिकाना लगाने के लिए खेत के बीच में पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। रविवार को पुलिस ने गड्ढे के अंदर से मृतक की लाश बरामद किया। हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को एनएच-31 पर रखकर प्रदर्शन किया। जिससे कई घंटे तक इस रूट पर आवागमन बाधित रही।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण पढ़ाई करने में काफी तेज था। इसी साल उसने अच्छे नंबरों से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। वह आगे की पढ़ाई करने में जुटा था। परिवार के अनुसार 29 अक्टूबर की रात 10 बजे तक लक्ष्मण अपने घर में ही था। वह घर से कब निकला और कहां गया, इस बारे में परिवार के लोगों को भी नहीं पता था। अगले दिन सुबह वह घर में नहीं दिखा। शाम होते-होते जब वो अपने दोस्तों को भी नहीं मिला तो परिवार की चिंता बढ़ गई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई।
इस दौरान परिजनों व दोस्तों ने उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन फोन लगातार बंद मिल रहा था। जब उसका कही अता-पता नहीं चल सका तो उसके गायब होने की जानकारी अथमलगोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी अपने स्तर से काफी खोजबीन की। उसकी तलाश जारी थी कि इस बीच गड्ढे में पड़ी लाश पर गांव के रहने वाले किसी व्यक्ति की नजर पड़ी, इसके बाद पुलिस ने लाश को बरामद किया। थानेदार के अनुसार शुरूआती जांच में हत्या का मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है। लक्ष्मण के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि हत्या से पहले किसी ने उसके साथ मारपीट की थी।
इधर, लक्ष्मण की हत्या से नाराज लोग सड़क पर उतर आए और लाश को एनएच-31 पर रखकर जाम कर दिया। जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन कई घंटे तक प्रभावित रहा। गुस्साए लोग हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद हाइवे पर लगी जाम को हटाया जा सका।