बाढ़ : खलिहान में रखे धान की पूंज में लगी आग, हजारों का नुकसान
बाढ़। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सकसोहरा थाना क्षेत्र में एक खलिहान में रखे धान की पूंज में आग लग गयी। जिससे हजारों रूपये का धान जलकर राख हो गया है। ग्रामीण आग पर काबू पाने की भरसक प्रयास किए लेकिन जब वे आग पर काबू पाने में असमर्थ हो गए तो स्थानीय थाना को सूचना दी। इसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, सकसोहरा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्मी स्थान के पास सोमवार की शाम खलिहान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन वे आग बुझाने में असफल रहे। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सकसोहरा थाना को दी। सकसोहरा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और तुरंत इसकी सूचना बेलछी प्रखंड में स्थित अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के उपरांत दो छोटे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस बीच एक गाड़ी की पानी खत्म हो गई। तदुपरांत आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जाता है कि इस अगलगी में हजारों रूपये की धान जलकर राख हो गई है। आग किन कारणों से लगी है, फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं सका है। यह तो संयोग था कि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया, अन्यथा खलिहान में रखे अन्य लोगों का भी धान जलकर राख हो जाती।
https://youtu.be/fB93qEFjPpc