February 24, 2025

बाढ: महिला मुखिया ने किया घर-घर जाकर साबुन एवं मास्क वितरित

बाढ। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जनप्रतिनिधि लगातार अपने पंचायतों में ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर साबुन व मास्क का वितरण कर रहे हैं और पंचायतों को सैनिटाइज कराने का कार्य भी जारी है। इसी क्रम में कोरोना का हॉटस्पॉट बन कर उभरे बाढ अनुमंडल के बेलछी पंचायत के सकसोहरा पूर्वी पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने रविवार को वार्ड संख्या चार में घर-घर जाकर लोगों के बीच साबुन एवं मास्क का वितरण करते हुए अपने पंचायत के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी किया।
इस दौरान मुखिया संगीता देवी ने बताया कि सरकार का जो भी गाइडलाइन है, उसका हरसंभव अनुपालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने अपने पंचायत को दो मर्तबा सैनिटाइज कराने के साथ ही साथ साबुन एवं मास्क का वितरण कराया है।

You may have missed