बाजपट्टी विधानसभा : राजद नेताओं का शक्ति परीक्षण जारी
सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव में बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से राजद का टिकट मिलने की उम्मीद में संभावित उम्मीदवारों द्वारा शक्ति परीक्षण का दौड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में राजद जिला युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल के समर्थन में बाजपट्टी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। बाइक एवं फोर व्हीलर पर सवार सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुकेश कुमार के समर्थन में रैली निकाली। रैली का नेतृत्व ददरी पंचायत की मुखिया रिंकू देवी ने किया। जुलूस नानपुर एवं बोखड़ा प्रखंड के विभिन्न गांंवों से होते हुए नानपुर प्रखंड मुख्यालय में समाप्त हुआ।
रिंकू देवी ने बताया कि अगर बाजपट्टी विधानसभा से राजद का टिकट मुकेश कुमार लाल को देती है तो जीत पक्की होगी। उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार को सभी जाति, समुदाय का समर्थन प्राप्त है। वर्तमान विधायक से लोग पूरी तरह से नाराज हैं। उन्होंने राजद के वरीय पदाधिकारियों से मुकेश कुमार को बाजपट्टी विधानसभा से टिकट देने की मांग भी किया।