PATNA : बाईपास नाला निर्माण के चलते अस्थायी लोहे की जर्जर पुलिया वाले रास्ते में रोज हो रही दुर्घटना

फुलवारी शरीफ। पटना के न्यू बाईपास इलाके में नाला निर्माण के चलते कई जगहों पर लोहे का स्थाई पुलिया वाला रास्ता स्पाउस पानी जाने के लिए बनाए गया है, जिसकी हालत जर्जर हो गई है। रामकृष्णा नगर और कंकड़बाग के पास रामलखन पथ के इस पार से उस पार आने-जाने के लिए बनाए गए अस्थायी पुलिया वाला रास्ता का रॉड-टीना टूटकर कई जगहों से खतरनाक बना दिया है। इस मार्ग से दिन-रात कंकड़बाग, बाईपास और रामकृष्णा नगर सहित आसपास के इलाके से गुजरने वाले हजारों की आबादी, सैंकड़ों वाहन चालक अपनी वाहनों को लेकर इसी जर्जर राह से जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। स्थानीय दुकानदार और आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां काफी दिनों से नाला निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस गंभीर समस्याओं को समाधान के लिए कोई समय नहीं है। पहले नाला खोदकर काफी समय से बनाने में लगे हैं, उस वक्त लोगों को अस्थाई पुलिया का रास्ता बनाकर दिया गया, लेकिन इस लोहे के रॉड से बनाया गया रास्ता अब जर्जर हो चुका है, जिससे आने-जाने वाले लोग कब दुर्घटना में चोटिल हो जाए, कहना मुश्किल है। अस्थायी पुलिया को नया बदलने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है।

About Post Author

You may have missed