बहू ऐश्वर्या के उत्पीड़न मामले में राबड़ी-तेज प्रताप पर गिरफ्तारी की तलवार!
पटना। बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार पर कानून की तलवार लटक गई है। कई तरह के मामलों और मुकदमों में फंसे लालू परिवार को अब बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने नई मुसीबतों में डाल दिया है। उन्होंने दहेज उत्पीड़न और मारपीट की जिन धाराओं में अपनी सास व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, उनमें जेल भी हो सकती है।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी राजद नेता व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी से काफी धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के छह महीने के भीतर ही तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। सुनवाई के ठीक कुछ दिन पहले घर से बदहवास हालत में निकलीं ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया कि उन्हें सास राबड़ी देवी ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने भी लालू परिवार के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया तथा कहा कि वे अपनी समधन राबड़ी देवी को गिरफ्तार कराकर ही दम लेंगे। लालू परिवार द्वारा पूरे प्रकरण को राजनीतिक रंग देने की कोशिशों के बीच ऐश्वर्या राय ने पटना के महिला थाने में दर्ज कराई गई अपनी एफआइआर में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दहेज प्रताड़ना, मारपीट एवं धक्के देकर घर से निकालने के आरोप लगाकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास से रविवार शाम बाहर निकली (या निकाली गईं) ऐश्वर्या राय ने सास के अलावा पति तेज प्रताप यादव एवं ननद मीसा भारती के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। एफआइआर में राबड़ी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पति तेजप्रताप और ननद मीसा भारती पर भी दहेज के लिए दबाव बनाने और तंग करने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, मारपीट के दौरान तेज प्रताप और मीसा भारती आवास में मौजूद नहीं थे। कानूनी जानकारों के अनुसार जिन धाराओं के तहत ऐश्वर्या ने एफआइआर दर्ज कराया है, उनमें आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। किंतु यह पुलिस पर निर्भर करेगा कि वह इसे कितनी गंभीरता से लेती है। दहेज के लिए पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला के खिलाफ क्रूरता के मामले में धारा 498ए लगाई जाती है। यह गैरजमानती है।
तीन दिनों से चुप हैं तेज प्रताप
राबड़ी देवी के सरकारी आवास में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा एवं एफआइआर के बावजूद तेज प्रताप यादव अब तक मौन साधे हैं। घटना के बाद अभी तक आरजेडी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर, तेज प्रताप के लंबे बाल पर ऐश्वर्या के पिता ने टिप्पणी की है कि उन्होंने ऐश्वर्या को घर से निकालने का संकल्प ले रखा है। जबतक राबड़ी के आवास में ऐश्वर्या रहेगी, तब तक तेज प्रताप बाल नहीं कटवाएंगे।