November 22, 2024

बरसात तथा ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूटी, नीतीश सरकार से शीघ्र राहत की कार्रवाई करने की मांग

पटना। प्रदेश में असमय बारिश तथा ओलावृष्ठी से किसानों को होने वाले भारी नुकसान को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने गहरी चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से इस इस मामले पर शीघ्र राहत की कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि असमय हुए बरसात तथा ओलावृष्टि से राज्य भर के किसानों की कमर टूट गई है। रबी फसलों को हुए भारी नुकसान के कारण राज्य भर के किसानों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति पैदा हो गई है। साथ ही ऋण का बोझ अलग से बढ़ गया है। राज्य के किसानों की पीड़ा को समझते हुए कांग्रेस नीतीश सरकार से मांग करती है कि यथाशीघ्र किसानों को हुए क्षति का निष्पक्ष आकलन कर राहत एवं मुआवजा की प्रक्रिया आरंभ की जाए। राजेश राठौड़ ने कहा कि आमतौर पर सरकार किसानों को राहत देने की घोषणा तो कर देती है, मगर सरकार में व्याप्त लालफीताशाही के कारण किसानों को ना तो अनुकूल मुआवजा मिल पाता है ना अन्य किसी प्रकार का राहत। किसानों को मिलने वाले राहत को राज्य भर के सरकारी तंत्र में व्याप्त बिचौलिए खा जाते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बिचौलिए वर्ग की पहचान करके, उन्हें दरकिनार करके सरकार को किसानों के घरों तक राहत मुआवजा पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि असमय हुए बरसात के कारण राज्य के किसान के आंखों में आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर बार की तरह इस बार भी किसानों को लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रही है। मगर विषय की गंभीरता को भांपते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं पहल करके किसानों के वास्तविक हालात का जायजा लें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed