February 24, 2025

फ्रैक्चर के कारण आधे घंटे तारेगना स्टेशन पर खडी रही 3244 डाउन इंटरसिटी एक्स.

मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन से उतर किलोमीटर 28/22 से 28/20 के बीच शनिवार की सुबह डाउन पटरी में अचानक फ्रैक्चर आ गया। इस कारण 3244 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक तारेगना स्टेशन पर खडी रही। बाद में उसे दुरूस्त करने के बाद ही कौशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तारेगना स्टेशन से उतर तारेगना चक के सामने डाउन ट्रैक में अचानक फ्रैक्चर आ गया। ड्यूटी पर मौजूद सहायक स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने इसकी सूचना पीडब्लूआई को दी और इंटरसिटी एक्सप्रेस के तारेगना स्टेशन पर पहुंचने पर यहीं रोक दिया। बाद में पटरी के फ्रैक्चर को दुरूस्त किया गया और उसके बाद ही इंटरसिटी एक्सप्रेस कौशन में पटना के लिए रवाना हो सकी।

You may have missed