December 4, 2024

फोरलेन का लुटेरा : लूट की मोबाइल को धनरुआ में तो बाइक दियारा में बेचा, पांच गिरफ्तार

फतुहा। कुछ दिन पहले पटना फोरलेन पर सैमसंग कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूटे गये दो लाख तीस हजार रुपये व बाइक, मोबाइल के मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने फोरलेन से ही दूसरी लूट की घटना को अंजाम देते गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी बदमाश एक ही गांव रसलपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार बदमाशों में रहीश कुमार उर्फ भोली, कुंदन कुमार, रंधीर कुमार, राम भवन कुमार व सुजीत कुमार उर्फ बुखार शामिल है। पुलिस ने इन सभी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, लूट की दो मोबाइल फोन व लूट की तीन बाइक बरामद किया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार, सैमसंग कंपनी के कलेक्शन एजेंट पटना निवासी अशोक मिश्रा से लूटे गये मोबाइल फोन को बदमाशों ने धनरुआ में एक दुकानदार के हाथों बेच दिया था तथा उसके बाइक को कम दाम में दियारा क्षेत्र में जाकर बेच दिया था। उन्होंने बताया कि लूटी गयी राशि को इन लोगों ने बंदरबांट कर खर्च कर दिया है। इनके पास से अन्य लूट की दो बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम देने के बाद दो-चार दिन तक अंडरग्राउंड हो गये थे। इसके बाद जब ये सभी बदमाश फोरलेन पर सक्रिय हुए तो एसआई ललित विजय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर फोरलेन पर लगाया गया। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed