फुलवारी सीट : नामजदगी का पर्चा रद्द होने के मामले को लेकर चिराग से मिले सुरेश पासवान, निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
फुलवारी शरीफ। बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी प्रत्याशी सुरेश पासवान की नामजदगी का पर्चा फुलवारी सुरक्षित सीट 188 के निर्वाची पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल द्वारा खारिज करने के मामले को लेकर माहौल गरमा गया है। इस मामले में सुरेश पासवान ने पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान से मिलकर साजिश की पूरी स्थति से अवगत कराया और भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत पत्र भेजकर निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। एलजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन खारिज होने को लेकर सुरेश पासवान ने उसे साजिश करार दिया है और बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को जांच के लिए पत्र भेजा है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने फुलवारी सुरक्षित सीट के निर्वाची पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल को त्वरित स्पष्टीकरण देने संबंधी नोटिस भेजा है ताकि पूरा प्रकरण का जल्द से जल्द निपटारा हो सके।