फुलवारी शरीफ विधानसभा : बीजेपी नगर मंडल की बैठक में पहुंचे अरुण मांझी
फुलवारी शरीफ। मंगलवार को फुलवारी शरीफ नगर मंडल भाजपा की बैठक बिड़ला कॉलोनी में आयोजित किया गया। फुलवारी नगर मंडल अध्यक्ष रमेश प्रसाद के अध्यक्षता में नगर मंडल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र के प्रमुख, सह प्रमुख, सभी मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व अध्यक्ष, मंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं आईटी सेल संयोजक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी बैठक में आगामी विधानसभा में फुलवारी शरीफ से संभावित एनडीए प्रत्याशी सह जदयू के पूर्व विधायक अरुण कुमार मांझी भी शामिल हुए और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की, साथ में जदयू नेता शत्रुध्न पासवान, बंटी चंद्रवंशी सहित अन्य भी मौजूद रहे।