फासीवादी ताकतों से एकजुट होकर मुकाबला करने की जरूरत: मौलाना कासमी
30 को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होगा संविधान बचाओ-देश बचाओ कन्वेशन
फुलवारी शरीफ। अबुलकलाम रिसर्च फांउडेशन के अध्यक्ष और आॅल इंडिया मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई। वैचारिक लड़ाई उस समय भी थी और आज भी है। उनमें जो फासीवादी ताकतें हैं, वो असत्य कथन करके देश में आग लगाने का काम कर रही हैं। गरीबों को हक छीनना चाहते हैं, भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश हो रही है। यही मुकाबला करने का अवसर है। बुधवार को श्री कासमी ने आगामी 30 जनवरी को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होने जा रहे संविधान बचाओ-देश बचाओ कन्वेशन के्र बारे में बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में बिहार के हर जिला से लोग आयेगें और पटनावासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग उस दिन आयें। उन्हाने ने कहा कि मौजूदा सरकार यह हालात पैदा कर रही है कि सबको यह प्रमाणित करना पड़ेगा है कि वह भारत के नागरिक हैं। एनपीआर एनआरसी की पहली सीढी है। सरकार ने यह कानून को लाकर लोगों को परेशान करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं, जो देश के लिए बेहद घातक है। इस मौके पर अशोक कुमार और इश्तियाक रास्ती मौजूद थे।