December 22, 2024

फतुहा विधानसभा : सभी मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदान कर्मी, वोटिंग कल

फतुहा। सोमवार तक चुनाव कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से मतदान केन्द्र तक पहुंच गये। सुरक्षा बल तथा अर्द्ध सैनिक बल भी मतदान केन्द्र पर तैनात कर दिए गए हैं। कल सुबह सात बजे से फतुहा विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। नियंत्रण कक्ष हाईस्कूल को बनाया गया है। जहां से प्रखंड के सभी मतदान केन्द्र पर निगरानी रखी जाएगी। दो आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर निगरानी बनाए रखने के लिए हर सेक्टर में दंडाधिकारी के साथ-साथ पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। किसी तरह की शिकायत आने पर नियंत्रण कक्ष के द्वारा तत्काल दूर करने की व्यवस्था भी की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी पैदा करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि हर मतदाता को मतदान केन्द्र पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। महिला मतदाताओं की अलग पंक्ति बनाई जाएगी, साथ ही मतदान केन्द्र पर कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंस बनाने की भी व्यवस्था की गई है। उनके अनुसार, हर मतदान केंद्र पर सेनेटाइज की व्यवस्था की गई है ताकि कोविड-19 के नियमों को बहाल रखा जा सके।

डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी की बाइक चोरी
फतुहा। सोमवार को फतुहा हाईस्कूल में बने डिस्पैच सेंटर से एक मतदान कर्मी का चोरों ने बाइक चोरी कर ली। मतदान कर्मी को इस बात की जानकारी तब हुई जब डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मी के रुप में योगदान करने के बाद हाईस्कूल के अंदर ही लगे बाइक के पास पहुंचे। वहां से उनकी बाइक गायब थी। मतदान कर्मी कोईलवर निवासी सुनील राम, जो कि पीएमसीएच में कार्यरत हैं, ने तत्काल थाने को लिखित सूचना दी है। पुलिस शिकायत के आलोक में मामले की छानबीन करने में जुटी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed