फतुहा विधानसभा : कई मतदान केंद्र कुव्यवस्था के शिकार, ऐसे होगी वोटिंग
फतुहा। चुनाव के ठीक एक दिन पहले प्रखंड क्षेत्र के अंदर कई मतदान केंद्र कुव्यवस्था के शिकार दिखे। न तो वहां मतदान कर्मी के पहुंचने के बाद बैठने की व्यवस्था दिखी और न ही उनके चुनाव सामग्री रखने के लिए कोई जगह। मतदान केंद्र पर गंदगी ही गंदगी पसरा था और चुनाव कराने के लिए भी मतदान केन्द्र पर टेबुल व कुर्सी नदारद थे। ऐसा ही एक नजारा गौरी पुंदाह स्थित कृषि साख सहयोग समिति के भवन में दिखी, जहां मतदान केंद्र संख्या 278 बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर जब मतदान कर्मी पहुंचे तो मतदान केंद्र का नजारा देखकर सन्न रह गये। न तो मतदान केंद्र के अंदर लाइट की व्यवस्था थी और न ही बैठने की व्यवस्था। गंदगी व कचरा से पूरा मतदान केंद्र भरा पड़ा था। शौचालय में ताला जड़ा था।
पोलिंग अफसर कुमार गौरव के अनुसार, तत्काल बीएलओ से सम्पर्क किया गया तो उसने किसी तरह की जिम्मेवारी लेने से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद पोलिंग अफसर ने प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार से कई बार संपर्क किया, तब जाकर घंटों बाद उक्त मतदान केंद्र पर साफ-सफाई की गई तथा मतदान कराने के लिए राहत वाली व्यवस्था की गई। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद क्षेत्र के हाईस्कूल के मतदान केन्द्र संख्या 53 व 54 की भी यही हालात रही। यह दोनों मतदान केंद्र तो दूर से ही देखने पर भूत बंगला दिखाई पड़ रही थी तथा मतदान केंद्र तक जाने वाला रास्ता भी गंदगी से भरे पड़े थे। जब इस मतदान केंद्र का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे ठीक ठाक कराया गया।