फतुहा : रामानंद यादव की जीत की खबर से राजद खेमे में खुशी की लहर, बंटी मिठाईयां
फतुहा। मंगलवार को शाम जैसे ही फतुहा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ. रामानंद यादव की जीत की खबर फतुहा पहुंची, वैसे ही राजद खेमे में खुशी की लहर फैल गई। कार्यकर्ता उत्साहित होकर जश्न मनाने लगे। गोविंदपुर बाजार में राजद नेता धर्मवीर गोप के नेतृत्व में मिठाईयां बंटने लगी। उनके द्वारा सैकड़ों लोगों व कार्यकर्ताओं के बीच मिठाईयां बांटी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर दयानंद यादव, रामप्रसाद, भोला सिंह, संजय गोप, संजय पासवान, चंगरु जी, मनोज यदुवंशी, धर्मवीर गोप, श्यामनंदन यादव, मृत्युंजय यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामानंद यादव को जीत की बधाई दी। वहीं दूसरी तरफ एनडीए कार्यकर्ताओं ने चुप्पी साधे रखी तथा उनके चुनाव कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा।