फतुहा : रामविलास पासवान के निधन पर शोक सभा का आयोजन
फतुहा। शुक्रवार को समसपुर स्थित दलित विकास समिति के कार्यालय में लोजपा व दलित सेना, राजद व जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने की तथा मंच का संचालन दलित सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान ने की। सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा देशहित व बिहार के हित में उनके किए योगदानों की चर्चा की। लोगों ने दलित समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस मौके पर तीनों दल के कार्यकर्ताओं में अनिल चन्द्रवंशी, कमलेश पासवान, सुधीर पासवान, लालबाबू पासवान, दीप सकल पासवान, संजय पासवान,, सुरेश यादव, मोहम्मद फैयाज आलम, अनीता पाटनी, विमला देवी, सना नाज, छोटे पासवान, शक्ति पासवान, संजय यादव, मनोज यादव के साथ-साथ समाजसेवी गूडू जायसवाल भी मौजूद थे।