फतुहा में शॉर्ट सर्किट से पावर ग्रिड में लगी भीषण आग, पूरे शहर में बिजली ठप
पटना। पटना जिला के फतुहा प्रखंड स्थित पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई है। ऐहतियातन पूरे शहर में बिजली सप्लाई बाधित कर दी गई है। आग की लपटें आसमान की तरफ उठ रही है। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया है। पटना से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर रवाना हुई है। स्थानीय स्तर पर भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम पावर ग्रिड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ऐहतियातन पूरे शहर में बिजली सप्लाई रोक दी गई है। बिजली विभाग के मुताबिक तीन से चार घंटे तक बिजली बाधित रह सकता है।